अब उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 जून तक होंगे
जयपुर, 6 जून (हि.स.)। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए आवेदन की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है।
इस संबंध में विभाग ने एक आदेश में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय, मिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्तर, राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण सस्थांओं एवं राज्य के बाहर संचालित राजकीय शिक्षण संस्थाओं के मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों में प्रवेशित, अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों द्वारा वेब पोर्टल www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर SCHOLARSHIP SJE App अथवा मोबाइल ऐप SJED Application के माध्यम से आनलाइन आवेदन करने (कक्षा 11 एवं 12वीं के अतिरिक्त) तथा संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई में संशोधन किया गया है।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून, 2024 कर दी गई है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ scholarship अथवा विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है और विभागीय जिला कार्यालय में व्यक्तिशः एवं दूरभाष पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।