बायोकेमिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, छह नवम्बर अंतिम तिथि

WhatsApp Channel Join Now
बायोकेमिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, छह नवम्बर अंतिम तिथि


बायोकेमिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, छह नवम्बर अंतिम तिथि


अजमेर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 8 अक्टूबर से किए जा सकेंगे। इसके लिए छह नवंबर 2024 की रात्रि 12 बजे अंतिम तिथि है। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा या एसएसआे पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। इसके बाद सिटीजन ऐप (जी2सी) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेंडरी, समकक्ष परीक्षा और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ का डिटेल और डॉक्युमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story