टीएडी आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजना में आवेदन 17 दिसंबर तक

WhatsApp Channel Join Now

उदयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा उदयपुर में विभागीय आश्रम व खेल छात्रावास विद्यालयों में विद्या संबल योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान एवं अग्रेजी विषयों की कोचिंग अनुभवी विशेषज्ञ व्यक्तियों द्वारा कराई जानी है। यह गेस्ट फैकल्टी व्यवस्था आगामी 2 जनवरी से प्रारम्भ होगी।

टीएडी उपायुक्त सुरेश कुमार खटीक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इनके होम पेज पर उपलब्ध लिंक अप्लाई फॉर गेस्ट फेकल्टी अंडर विद्या संबल स्कीम पर 17 दिसंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत नियम व शर्ते विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

Share this story