विश्वविद्यालय छात्रों ने इंडियन आइडल फिनाले में पहुंचे पीयूष के समर्थन में की वोटिंग की अपील

विश्वविद्यालय छात्रों ने इंडियन आइडल फिनाले में पहुंचे पीयूष के समर्थन में की वोटिंग की अपील
WhatsApp Channel Join Now
विश्वविद्यालय छात्रों ने इंडियन आइडल फिनाले में पहुंचे पीयूष के समर्थन में की वोटिंग की अपील


जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से जुड़े अनेक छात्र सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय स्थित जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उनका एक साथी पीयूष पंवार टीवी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचा है। इस प्रोग्राम में विजेता बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर श्रोताओं से अपनी पसंदीदा कलाकार के पक्ष में वोट करने की प्रक्रिया है। राजस्थान विश्वविद्यालय संगीत विभाग के छात्र रहे पीयूष पंवार को वोटिंग की जा सकती है। इसके लिए वोटिंग लाइन्स भी खुली हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर विशेष रूप से राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बन्ध रखने वाले सभी व्यक्ति राजस्थान विश्वविद्यालय के इस प्रतिभावान विद्यार्थी के पक्ष में अपनी वोटिंग कर इसके उत्साह को बढ़ाने में आगे आ सकते हैं। संगीत विभाग के छात्र बड़े उत्साह और जोश के साथ अपने मित्र पीयूष पवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए आम लोगों से संपर्क कर रहे हैं। छात्रों ने अपने साथी छात्र पीयूष पंवार के लिए सोनी लाइव एप को डाउनलोड कर वोटिंग करने का आग्रह किया है। पीयूष पंवार के साथी छात्रों ने अपने मित्र की सहायता के लिए आकर्षक पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री भी जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत को भेंट की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story