हाथ में तिरंगा लिए कलक्टर-एसपी ने किया पैदल मार्च, हर घर तिरंगा फहराने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
हाथ में तिरंगा लिए कलक्टर-एसपी ने किया पैदल मार्च, हर घर तिरंगा फहराने की अपील


चित्तौड़गढ़, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वाधीनता दिवस से पहले देश भर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बड़ा आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट से रोडवेज बस स्टैण्ड से होते हुए सुभाष चौक, गोल प्याऊ चौराहे तक तिरंगा रैली निकली गई। अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन व एसपी सुधीर जोशी के नेतृत्व में शुरू हुई तिरंगा रैली मुख्य सड़क से गुजरते हुए गोल प्याऊ चौराहा पहुंची। यहां अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को उत्सव की तरह मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिलेवासियों में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव की भावना का संचार किया जा रहा है। तिरंगा रैली में घर-घर तिरंगा के देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगे झंडे के प्रति जन जागृति का कार्य किया जा रहा है। जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इधर, कलक्ट्रेट से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई। इसके बाद रोडवेज बस स्टैंड, सुभाष चौक होते हुए गोल प्याऊ में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल स्काउट एण्ड गाइड, एनसीसी, स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए निकले। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, सीईओ दिनेश कुमार मण्डोवरा, एसीईओ राकेश पुरोहित, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली सहित जिला स्तरीय अधिकरीगण, कर्मचारी एवं स्काउट एण्ड गाइड, एनसीसी, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story