अपीलः मेट्रो रेल लाइनों के आसपास पतंगबाजी-जान का जोखिम

अपीलः मेट्रो रेल लाइनों के आसपास पतंगबाजी-जान का जोखिम
WhatsApp Channel Join Now
अपीलः मेट्रो रेल लाइनों के आसपास पतंगबाजी-जान का जोखिम


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। जयपुर मेट्रो के मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच मार्ग में मेट्रो रेल का संचालन पच्चीस हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाह (करंट) बिजली के तारों द्वारा किया जाता है। जिनमें चौबीस घंटे निरन्तर करंट चालू रहता है। यह बिजली के तार मेट्रो रूट पर सड़क से करीब तीस मीटर ऊंचाई तक है। यदि पतंग का मांझा इन बिजली के तारों में उलझ जाये तो करंट इस मांझे से सीधे ही पतंग उड़ाने वाले तक पहुंच कर खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है। पूर्व में भारतीय रेल, मेट्रो एवं बिजली कंपनियों के तारों में पतंगबाजी के कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है।

गत् वर्ष मकर संक्राति के दौरान बहुत बार इसी कारण जयपुर मेट्रो ट्रेनों के संचालन में रूकावट आई तथा तारों से करीब पांच हजार पतंगो एवं बड़ी तादाद में मांझो को हटाने में दिन रात मशक्कत करनी पड़ी। ताकि जयपुर मेट्रो का संचालन निर्बाध एवं सुचारूरूप से किया जा सकें।

जयपुर मेट्रो प्रशासन सभी आमजनोे को सजग करते हुए निवेदन करता है कि मेट्रो रेल मार्ग के आस-पास पतंगबाजी से परहेज करें, ताकि किसी अनहोनी-जनहानि से बचा जा सकें। साथ ही पतंग व इसके मांझे के बिजली के तारों में उलझने से मेट्रो रेल संचालन में रुकावट व यात्री सेवा में होने वाली देरी से बचा जा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story