आरएलपी की एक और सूची जारी, छह प्रत्याशियों की घोषणा

WhatsApp Channel Join Now
आरएलपी की एक और सूची जारी, छह प्रत्याशियों की घोषणा


जयपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पार्टी प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इसमें छह प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं। पार्टी ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस सूची को जारी किया।

इस लिस्ट में कपासन से आनंदी राम खटीक को टिकट दिया गया है। वहीं, आसींद से धनराज गुर्जर, खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को आरएलपी का प्रत्याशी बनाया गया है।

आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर पार्टी की चौथी लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरएलपी परिवार सभी उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है। बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की चुनाव समिति ने चौथी लिस्ट के लिए 6 नाम पर आपसी सहमति दी है। गौरतलब है कि राजस्थान में चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज काशीराम ने आरएलपी से गठबंधन किया हुआ है। दोनों दल प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। चौथी सूची में 6 प्रत्याशियों में से बीकानेर जिले की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इनमें लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, बीकानेर पश्चिम से अब्दुल मजीद खोखर और बीकानेर पूर्व से एडवोकेट मनोज बिश्नोई को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीकानेर जिले की सात में से एक विधानसभा सीट कोलायत पर आरएलपी पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है तो वहीं से 6 में से 4 प्रत्याशियों की घोषणा चौथी सूची में की गई है। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से प्रत्याशी अब्दुल मजीद खोखर ने दो दिन पहले ही टिकट वितरण उपेक्षा को लेकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था तो वहीं बीकानेर पूर्व से निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई भी कांग्रेस से बीकानेर पूर्व से टिकट मांग रहे थे। लूणकरणसर से कुछ दिन पहले बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कुछ दिन पहले आरएलपी में शामिल हुए शिवदान मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा को टिकट दी गई है।

आरएलपी में अब तक बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ और नोखा विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा पर कांग्रेस ने भी अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद ही आरएलपी अपने प्रत्याशी की घोषणा इस सीट के लिए करेगी। नोखा में भी आरएलपी ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story