केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम की एक और पहल, संसदीय क्षेत्र के 75 गांवों में लगाई जाएंगी 1640 सोलर लाइटें
बीकानेर, 04 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल की पहल से संसदीय क्षेत्र के गांवों में विभिन्न कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से 1640 सोलर लाइटें लगाई जा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि ग्रामीण दौरों के दौरान गांवों के प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग लगातार सामने आती रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख कंपनियों के सीएसआर मद से यह व्यवस्था करवाई गई है। इसके तहत संसदीय क्षेत्र के 75 गांवों के स्कूलों, मंदिरों, चौराहों और अन्य प्रमुख स्थलों पर सोलर लाइटें स्थापित की जाएंगी।
मेघवाल ने बताया कि नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और अनूपगढ़ के 15-15 गांवों में 330-330 तथा खाजूवाला के 15 गांवों में 320 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रिकालीन आवागमन सुगम होगा। उन्होंने बताया कि कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नोखा विधानसभा क्षेत्र के पांचू, काकड़ा और रोड़ा में 30-30 तथा किसनासर, सारुंडा, रासीसर पुरोहितान, हिम्मटसर, सलुंडिया, उड़सर, धूपालिया, कुदसू, रातडिया, चरकड़ा, रासीसर और शोभाणा में 20-20 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के पूनरासर, पुंदलसर और मोमासर में 30-30 तथा कितासर विदावतान, केऊ, हेमासर, झंझेउ, रीडी, जोधासर, दुलचासर, भोजास, आडसर, सूरजनसर, जैसलसर और बेनिसर में 20-20 सोलर लाइटें स्थापित होंगी।
इसी प्रकार लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सिंथल, कालू और महाजन में 30-30 तथा जोगियासन, मकड़ासर, फूलदेसर, धीरेरा स्टेशन, खारड़ा, बामनवाली, सहजरासर, नाथूसर, घेसुरा, मलकीसर, करणीसर और कंकड़वाला में 20-20 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। खाजूवाला विधानसभा के छत्तरगढ़ और नालबड़ी में 30-30 तथा कानासर, उदासर, चार बीएम सरदारपुरा, फलावाली, भुट्टों का कुआं, खारा, धोलेरा, हुसंगसर, पार्वती तलाई, आशापुरा, दंतोर, बल्लर और जयमलसर में 20-20 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नई घड़साना मंडी, रावला 8 पीएसडी-बी तथा दो एसटीआर में 30-30 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी, जबकि 3 एमएलडीबी, 2 एलएमबी, 7 केएनडी, 3 एसटीआर, 1 एमएलकेसी जालवाली, 15 केएनडी-बी, 12 केडी गुजारी, 11 केएनडीबी, 5 बीडीबी, 13 केएनडीसी, 4 एलएम और 14 के में 20-20 सोलर लाइटें स्थापित की जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

