कोटा में एनसीसी कैडेटों के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जयपुर, 6 जून (हि.स.)। 14 राज बटालियन एनसीसी कोटा के तत्वावधान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में एनसीसी कैडेटों के लिए वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पांच से 14 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने गुरुवार को बताया कि शिविर में 550 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं, जहां उन्हें सौहार्द, टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और श्रम की गरिमा विकसित करने के लिए नियमित जीवन शैली से परिचित कराया जाएगा।
पहले दिन की शुरुआत रिसेप्शन सेल में सभी कैडेटों की डॉक्यूमेंटेशन और बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ हुई। कैडेटों को संस्थागत प्रशिक्षण में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को लागू करने के लिए शिविर जीवन के उत्साह से अवगत कराया गया। कैडेटों ने पांच जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण में भी भाग लिया।
दस दिनों के शिविर के दौरान कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, मानचित्र पढ़ना, फायर क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट, समाज सेवा, अग्निशमन आदि सहित विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों से गुजरना होगा। शिविर का उद्देश्य युवा कैडेटों को 'रेजिमेंटल लाइफ़ स्टाइल' से परिचित कराना है, जो उनमें अनुशासन, कर्तव्य, समय की पाबंदी, सुव्यवस्था, होशियारी, अधिकारियों के प्रति सम्मान, सही कार्य नीति और आत्मविश्वास के मूल्यों को विकसित करने के लिए आवश्यक है। शिविर प्रशिक्षण का उद्देश्य रक्षा सेवा कार्य नीति को विकसित करना भी है, जो कड़ी मेहनत, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा के आदर्श, श्रम की गरिमा, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, भाईचारा, साहस की भावना और खेल भावना से जुड़ी है।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।