पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को

पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को
WhatsApp Channel Join Now
पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को


जयपुर, 9 मार्च (हि.स.)। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी की क्लब मीटिंग हॉल में शनिवार को क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुए निर्णयानुसार आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी की शनिवार को आयोजित बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया। इसमें 30 मार्च को मतदान करवाया जाएगा और 31 मार्च को मतगणना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सहमति से लिए गए निर्णय के अुनसार एल.एल.शर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही चुनाव के लिए निर्वाचन टीम का गठन करने का भी उनको अधिकार दिया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही प्रेस क्लब में आचार संहिता लागू हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story