केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की घाेषणा : बीकानेर से भी जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन
बीकानेर, 28 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार काे बड़ी घाेषणा करते हुए कहा कि अक्टूबर महीने में बीकानेर से वंदे भारत ट्रेन चलेगी। इससे क्षेत्रवासियाें काे आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।
केन्द्रीय बजट पर चर्चा के दौरान उन्हाेंने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो महीने बाद यानि अक्टूबर महीने से बीकानेर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन संचालित होना शुरू हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से किस स्टेशन के लिए संचालित होगी लेकिन जानकारों का मानना है कि संभवत: यह आधुनिक ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेगी। उन्हाेंने यह भी कहा कि जल्द ही बीकानेर सिरेमिक हब बनेगा, सोलर हबद्य के रूप में बीकानेर विकसित हुआ है। हर घर सोलर के माध्यम से आज तेजी से सोलर का काम हो रहा है, विश्वविख्यात देशनोक का करणी माता मंदिर, कोलायत कपिल मुनि धाम पर्यटन क्षेत्र में मजबूत होगा। गौरतलब है कि बीकानेर के बाशिन्दे बीते लंबे समय से मांग उठा रहे थे कि वंदे भारत ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से भी चलाई जाए। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी लगातार इस बारे में प्रयास कर रहे थे। ऐसे में अब रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन बीकानेर से भी संचालित किए जाने की घोषणा बीकानेर और आस-पास क्षेत्रों के लोगों को खुशी और राहत देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।