वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर की स्मृति में पुरस्कार का ऐलान:25 अप्रैल तक प्रविष्टियां आमंत्रित

जयपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार रहे मनोज माथुर की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार का ऐलान किया गया है। मनोज माथुर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया की श्रेणी में वर्ष 2024–25 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
राजस्थान में काम करने वाले पत्रकारों के लिए यह पुरस्कार होगा। इसमें 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि के बीच छपी-प्रसारित हुई खबरों को शामिल किया जा सकेगा। इच्छुक पत्रकार अपनी खबर की कटिंग, लिंक या वीडियो क्लिप भेजकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक पत्रकार अपनी प्रविष्ठि 25 अप्रैल तक भेज सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश