पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की घोषणा, मतदान 14 फरवरी को

WhatsApp Channel Join Now
पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की घोषणा, मतदान 14 फरवरी को


जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नलिनी कठोतिया के अनुसार निर्वाचन की लोक सूचना 29 जनवरी 2025 को जारी हो चुकी है। मतदान 14 फरवरी को होगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचार संहिता संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में लागू हो गई है।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा जबकि जिला प्रमुख, प्रधान के लिए मतदान 16 फरवरी को तथा उपप्रधान के लिए 17 फरवरी को होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story