बड़ा रामद्वारा में बरसी उत्सव व सत्संग समारोह 27 से

बड़ा रामद्वारा में बरसी उत्सव व सत्संग समारोह 27 से
WhatsApp Channel Join Now
बड़ा रामद्वारा में बरसी उत्सव व सत्संग समारोह 27 से


जोधपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। बड़ा रामद्वारा सूरसागर में 27 दिसम्बर से बरसी उत्सव व सत्संग समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रतिवर्ष पौष मास के दौरान ब्रह्मलीन रामस्नेही संतों की स्मृति में आयोजित होने वाले इस तीस दिवसीय बरसी उत्सव में देशभर से संत व श्रद्धालु भाग लेंगे।

संत डॉ. रामप्रसाद महाराज ने बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय खेड़ापा के वर्तमान पीठाचार्य पुरुषोत्तमदास महाराज के पावन सान्निध्य में 27 दिसम्बर से 25 जनवरी तक बरसी उत्सव व सत्संग समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के तहत होने वाले अखंड नामजप, संतवाणी पाठ, श्रीमद् भागवत कथा, संतवाणी आधारित सत्संग की तैयारियां शुरू हो गई है। बड़ा रामद्वारा परिसर में अभय सत्संग मंडप पांडाल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्सव के प्रथम सप्ताह में 30 दिसम्बर को ब्रह्मलीन विरक्त संत परसराम और संत हरसुखदास का बरसी उत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद दो जनवरी को परमहंस रामबल्लभजी महाराज, चार जनवरी को परमहंस अभयराम महाराज, सात जनवरी को परमहंस सम्पतरामव मोहनदास महाराज, 11 जनवरी को परमहंस मोहब्बतराम महाराज और 18 जनवरी को परमहंस सेवगराम व सुबदराम महाराज का बरसी उत्सव मनाया जाएगा।

संत नृसिंहदास ने बताया कि 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक भागवत कथा का आयोजन होगा जिसका वाचन डॉ. रामप्रसाद महाराज करेंगे। इसके अलावा परसराममहाराज की अनुभव वाणी का सत्संग 3 से 11 जनवरी, परसराम महाराज की परचीजी की कथा 12 से 16 जनवरी, श्रीरामचरितमानस का सामूहिक नवाह्न पारायण पाठ 17 से 25 जनवरी और संतों की अनुभव वाणी का पाठ प्रतिदन सुबह नौ से दस बजे तक होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story