मंदिरों में देवों को लगाया अन्नकूट व छप्पन भोग
जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के तीसरे दिन से शुरू हुए अन्नकूट महोत्सव को लेकर भक्तों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। शहर के प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट व छप्पन भोग का दौर जारी है। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी व अन्य भगवानों को छप्पन भोग लगाकर सर्वमंगल व खुशहाली की कामना की।
जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज न्यास जोधपुर की ओर से खाण्डा फलसा स्थित रघुनाथजी व दरियावजी मन्दिर में 56 भोग का आयोजन किया गया जिसमें करीब 151 प्रकार के व्यंजनों का भोग चढ़ाया गया। वहीं चित्रगुप्त कायस्थ समाज सेवा संस्थान प्रतापनगर के तत्वावधान में समाज के लोगों ने प्रतापनगर स्थित कायस्थ सामुदायिक भवन में अन्नकूट भोग का आयोजन किया। आयोजन में 56 प्रकार के व्यंजन तैयार कर बालकृष्ण लाल के भोग चढ़ाया गया। इसी प्रकार सिवांची गेट श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया। पुजारी भगवान दास वैष्णव ने बताया कि बालाजी को सौ प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। महाआरती के पश्चात भक्तो को प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान अन्नकूट की मनोरम झांकी सजाई गई। आरती के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
हनुमान मंदिरों में होंगे अन्नकूट महोत्सव
मंगलवार को शहर में कई हनुमान मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। शहर के प्रसिद्ध पाल बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 21 नवंबर को मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पाल बालाजी को 21 नवंबर को 56 भोग लगाया जाएगा। इस दिन अन्नकूट की झांकी सजाई जाएगी। साथ ही शाम चार बजे से इस झांकी के दर्शन होंगे। अन्नकूट महोत्सव के दौरान सुंदरकांड का पाठ भी होगा। इस दौरान मंदिर को फूलों व आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं मेहरानगढ़ के नीचे तलहटी में स्थित प्राचीन मंदिर श्री पंचमुखी बालाजी सिटी पुलिस में मंगलवार को धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पंचमुखी बालाजी मंदिर के पुजारी संजय राजमणी ने बताया कि इस अवसर पर बालाजी को विभिन्न प्रकार के छप्पन भोग लगाए जाएगें, मंदिर को फूल मंडली व आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। शाम चार बजे गोवर्धन पूजा फिर अन्नकूट भोग की आरती की जाएगी। सांय 6.30 बजे संध्या आरती के पश्चात् कच्ची प्रसादी एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। पक्की प्रसादी बुधवार सुबह छह बजे से वितरित की जाएगी। काया पलट जन सेवा समिति के जि़लाध्यक्ष जयेश चौहान ने बताया कि मंडोर की पहाडिय़ों में स्थित घाटी के बालाजी मंदिर में अन्नकूट का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इस दौरान बालाजी के विभिन्न प्रकार के छपन्न भोग लगाए जाएंगे। शाम को आतिशबाजी और 151 दीपों से दीपदान किया जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ और आरती के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।