श्री नहर के गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सवः प्रथम पूज्य को लगाया अन्नकूट का भोग

श्री नहर के गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सवः प्रथम पूज्य को लगाया अन्नकूट का भोग
WhatsApp Channel Join Now
श्री नहर के गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सवः प्रथम पूज्य को लगाया अन्नकूट का भोग


जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूंड़ व दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन हुआ।

मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः गणपति को पूजा अर्चना कर नवीन पोषाक धारण करवाई। बुधवार सायं चार बजे गणपति को अन्नकूट के भोग में मूंग, बाजरा, चौंला, मीठी लापसी, चांवल , कढ़ी , खीर , पुड़ी, गड्डे की सब्जी, चूरमा व्यंजन प्रभु को अर्पित किये। दर्शनार्थ आने वाले भक्तजनों को अन्नकूट दोना प्रसादी वितरित की गयी। आरती के पश्चात शास्त्रीय उपशास्त्रीय भजन संध्या में प्रदेश के प्रसिद्ध गायकों ने अपनी हाजरी गणपति के समक्ष लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story