सरस निकुंज में अन्नकूट महोत्सवः सजी छप्पन भोग झांकी

सरस निकुंज में अन्नकूट महोत्सवः सजी छप्पन भोग झांकी
WhatsApp Channel Join Now
सरस निकुंज में अन्नकूट महोत्सवः सजी छप्पन भोग झांकी


जयपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर स्थित सरस निकुंज में रविवार को अन्नकूट महोत्सव व छप्पन भोग झांकी सजाई गई। अन्नकूट महोत्सव के दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया। यहां हजारों की संख्या में भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।

प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैयाप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरीबा पान में रविवार को पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में सरस पर्रिकर द्वारा अन्नकूट महोत्सव व छप्पन भोग झांकी महोत्सव आयोजित हुआ। महोत्सव में पद गायन व पुष्प श्रृंगार हुआ। श्री राधा सरस बिहारी जी सरकार के सकरी व अनसकरी भोग के अलावा मिष्ठान, फलहार, मेवा भोग, मुरब्बा और नमकीन आदि का भोग लगाकर तत्पश्चात चार बजे से अन्नकूट प्रसाद भक्तों को परोसा गया। आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए निकास और प्रवेश की पृथक व्यवस्था की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story