नहर के गणेश जी में अन्नकूट महोत्सव 22 नवंबर को
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। माउंट रोड ,ब्रह्मपुरी में स्थित नहर के गणेश जी महाराज मंदिर में 22 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों को अन्नकूट प्रसादी वितरण की जाएगी।
नहर के गणेश जी महाराज ब्रह्मलीन महंत पंडित रामेश्वर लाल शर्मा की असीम कृपा से मनाए जा रहे अन्नकूट महोत्सव में बुधवार को अन्नकूट झांकी के दर्शन सायं 5 बजे से सम्पन्न होगे। मंदिर के महंत जय शर्मा ने बताया कि अन्नकूट झांकी के बाद सायं सवा 7 बजे से अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया जाएगा। जिसके बाद सायं आरती और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।