प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को

प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को
WhatsApp Channel Join Now
प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट गुरुवार को


उदयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में स्थित भक्ति धाम में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव होगा। धाम में विराजित नौ आराध्यों को परम्परानुसार विभिन्न व्यंजनों का भोग धराया जाएगा। इसके बाद महाआरती व महाप्रसादी होगी। इस अवसर पर भजन-कीर्तन भी होंगे।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक भक्तिधाम में बिराजित भगवान गणेशजी, श्रीनाथजी, चारभुजानाथजी, द्वारिकाधीशजी, एकलिंगनाथजी, सांवरिया सेठजी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी तथा श्री राम दरबार के समक्ष भोग धराया जाएगा। सायंकाल 5 बजे महाआरती होगी। महाआरती के उपरांत भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसादी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story