राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित होने पर बोली अनिता भदेल, यह अजमेर की जनता का सम्मान
अजमेर, 16 मार्च(हि.स)। अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक अनिता भदेल को राजस्थान के 200 विधायकों में से सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किए जाने पर उन्होंने इसे क्षेत्र के मतदाताओं और अजमेर की जनता का सम्मान बताया है। भदेल को सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड 20 मार्च को सायं पांच बजे विधानसभा परिसर में होने वाले समारोह में दिया जाएगा। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ मुख्यमंत्री, प्रतिपक्ष के नेता आदि उपस्थित रहेंगे। भदेल को यह अवार्ड वर्ष 2022 की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया गया है।
भदेल अजमेर दक्षिण से लगातार चार बार चुनाव जीती हैं। चार बार विधायक और एक बार मंत्री बनने के बाद भी भदेल ने अपने क्षेत्रवासियों से लगाव बनाए रखा है। वे आज भी अपने पुराने भजनगंज स्थित मकान पर ही रोजाना जनसुनवाई करती है। लोगों की समस्याओं का समाधान करती हैं। लोकप्रियता के कारण ही भदेल को पूरे शहर जिले और संभाग में हर किसी सामाजिक समारोह और लोगों के दुख-सुख में साथ खड़े देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि अनिता भदेल को सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किए जाने की घोषणा 15 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सर्वसम्मति से की। सर्व श्रेष्ठ विधायक की घोषणा में विधानसभा में विधायक ओवरऑल परफॉर्मेंस देखी जाती है। विधायक द्वारा उठाए गए सवालों की संख्या के साथ साथ कानून बनाने की प्रक्रिया में भूमिका भी देखी जाती है। किसी मुद्दे पर बहस के दौरान रखे गए तथ्य भी देखे जाते हैं। साथ ही सत्र में विधायक का अनुशासन भी देखा जाता है। सर्वश्रेष्ठ विधायक के सभी मापदंडों पर खरा उतरने के कारण ही भदेल को अवार्ड मिला है। अवार्ड मिलने पर भदेल ने कहा कि यह सम्मान पूरे अजमेर का है। इस सम्मान के असली हकदार अजमेर दक्षिण क्षेत्र के मतदाता है। क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे चुना, इसलिए मैं विधानसभा में अपनी योग्यता दिखा पाई।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।