बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ उदयपुर में दिखा आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ उदयपुर में दिखा आक्रोश


बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ उदयपुर में दिखा आक्रोश


बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ उदयपुर में दिखा आक्रोश


उदयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं के हो रहे नरसंहार (होलोकास्ट) के खिलाफ बुधवार को उदयपुर में सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ बाजारों को छोड़कर व्यापारियों ने दो घंटे के लिए व्यवसाय स्वैच्छिक रूप से बंद रखा।

सर्व हिन्दू समाज की ओर से आहूत इस आक्रोश रैली का नेतृत्व संत समाज ने किया। महंत इंद्रदेव दास, महंत सुदर्शन चारी, महंत अशोक परिहार, महंत नारायणदास, गादीपति रवीन्द्र बापू, महंत राधिकाशरण, महंत दयाराम, ब्रह्मचारी गुलाबदास, महंत अमर गिरि, महंत सुंदर दास के नेतृत्व में सुबह 10 बजे नगर निगम प्रांगण में सभा हुई और इसके बाद सर्व हिन्दू समाज के लोग नारे लगाते हुए रैली के रूप में निकले।

आक्रोश रैली नगर निगम से रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। वहां पर हिन्दू मैदिनी ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान संत समाज ने जिला कलक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में निवासरत हिन्दुओं की सुरक्षा के साथ देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

इस दौरान उदयपुर सांसद डाॅ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि, समाजों के प्रतिनिधि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story