बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में झालावाड़ में आक्रोश रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
झालावाड़, 16 अगस्त (हि.स.)। ज़िले का सर्व हिंदू समाज की और से पूज्य संतों के सानिध्य में बांग्लादेश के हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू समाज की और से आक्रोश रैली निकली। रैली में जिलेभर से आए हिंदू समाज के लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन साैंपा है।
झालावाड़ शहर के श्री राधारमण मंदिर प्रांगण से रैली शुरू हुई जो शहर के बड़ा बाज़ार, श्री गड़ गणेश मंदिर, मंगलपुरा, प्रताप चौराहा से होते हुए नेशनल हाईवे से मिनी सचिवालय तक पहुंचे, यहां जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। रैली में मातृशक्ति, बुजुर्ग एव बच्चे इस रैली में पैदल चल रहे थे। सभी के हाथ में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर नारे लिखे हुए थे। मुख्य मार्ग पर जब आक्रोश रैली निकली तो घरों की छत पर बड़ी संख्या में लोग रैली को देखकर उत्साह वर्धन करते नजर आए। रैली मिनी सचिवालय में पहुंचने पर यहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ हुआ इसके बाद अपनी और से ज्ञापन साैंपा।
रैली को देखते हुए बाजार रहे बंद
झालावाड़ शहर सहित जिले भर में रैली के आयोजन को लेकर बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन और हिंदू समाज के लोग जुटे, अपने वाहनों से झालावाड़ पंहुचे ऐसे में सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठन और आमजन की और से स्वेचिक बाजार बंद रखे गए, ऐसे में बाजारों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा, सुबह 9 बजे से ही बाजार खुलते हैं, लेकिन शहर का मंगलपुरा, बस स्टैंड, सहित सराफा बाजार, मोटर गैराज सहित शहर के बाजार बंद रहे।
अतिरिक्त पुलिस बल रहा तैनात
रैली प्रारंभ स्थल से लेकर मिनी सचिवालय तक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा,इस दौरान जवानों के अलावा बड़ी संख्या में डिप्टी सीआई ओर सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी भी व्यवस्थाओं में लग रहे, जबकि रैली के मार्ग में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रविन्द्र सिंह / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।