युवक की हत्या के बाद मानपुरा में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और पुलिस के साथ अभद्रता
भीलवाड़ा, 29 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड के मानपुरा गांव में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को त्रिवेणी जहाजपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और महिलाओं सहित धरने पर बैठ गए। इस घटना से मार्ग के दोनों ओर लगभग तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मृतक युवक हंसराज मीणा के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीण आरोपिताें की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। यह चक्काजाम और धरना प्रदर्शन लगभग पांच घंटे तक चला, जिसके कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही।
मृतक के परिजनों के अनुसार, 25 वर्षीय हंसराज मीणा की रविवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाश शव को कमरे में पलंग के नीचे छुपाकर फरार हो गए। इस निर्मम हत्या की खबर से गांव में तनाव फैल गया, और ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खंडेलवाल, प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा, पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल विश्नोई, और एसएचओ चंद्र प्रभात पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डिप्टी एसपी विश्नोई ने बताया कि भीलवाड़ा से एफएसएल टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है और तहकीकात शुरू कर दी है। मांडलगढ़ थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच, गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस के साथ अभद्रता
हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मानपुरा के बाजार भी बंद करवा दिए। प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने बडलियास एसएचओ सिद्धार्थ प्रजापत के साथ धक्का-मुक्की की और पुलिस जीप को पलटने का प्रयास किया। हालांकि, अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और एसएचओ को सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाला।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना स्थल पर मांडलगढ़, बीगोद, बडलियास और बिजोलियां के थानाधिकारी समेत भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। पुलिस ने समझाइश के बाद मृतक के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मांडलगढ़ भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।