आंगनबाड़ी केंद्र 16 से 31 मार्च तक सुबह 10 से दोपहर दाे बजे तक होंगे संचालित
जयपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र दिनांक 16 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक प्रातः 10 से दोपहर दाे बजे तक संचालित होंगे। शेष गतिविधि पूर्व की भांति यथावत रहेंगी।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) ओपी बुनकर ने बताया कि विभागीय प्रावधानों के अनुसार शीतकाल (एक अक्टूबर से 31 मार्च) के लिए राज्य के समस्त आंगनबाडी केन्द्रों का समय प्रातः 10 से दोपहर दाे बजे तक (4 घण्टे) निर्धारित रहता है। किन्तु मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय आदेश के तहत एक अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक प्रदेश के आंगनबाडी केन्द्र प्रातः आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक (4 घण्टे) संचालित
थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।