आंचल सैनी ने जीता मिस उर्वशी 2024 सीजन 3 का टाइटल क्राउन

WhatsApp Channel Join Now
आंचल सैनी ने जीता मिस उर्वशी 2024 सीजन 3 का टाइटल क्राउन


आंचल सैनी ने जीता मिस उर्वशी 2024 सीजन 3 का टाइटल क्राउन


आंचल सैनी ने जीता मिस उर्वशी 2024 सीजन 3 का टाइटल क्राउन


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिलों में लाखों जज्बात समेटे, मिस उर्वशी बनने और खिताबी ताज पहनने का सपना लिए टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने जब रैंप पर अपने आप को प्रेजेंट किया तो हर कोई इनके कॉन्फिडेंस का फैन हो गया। सभी का एटीट्यूड देखते ही बन रहा था और सभी गर्ल्स की आंखों में मिस उर्वशी की विनिंग ट्रॉफी उठाने की चमक और चाहत साफ नजर आ रही थी। मौका था दिल्ली रोड स्थित एक फिल्म स्टूडियो में एलीट प्रोडक्शन की ओर से आयोजित किए जा रहे हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस उर्वशी 2024 सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले का। जिसमें इस पेजेंट की टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने वेस्टर्न एंड इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में अपने टैलेंट को एक्सपोज कर जीत की दावेदारी पेश की।

पेजेंट फाउंडर वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में किसी भी पार्टिसिपेंट से किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। 20 से 27 अक्टूबर तक इस पेजेंट का सात दिवसीय फिनाले वीक का आयोजन किया गया। आज ग्रैंड फिनाले से पहले सभी फाइनलिस्ट के लिए ग्रूमिंग, पोर्टफोलियो शूट, टैलेंट राउंड, सेल्फ स्टाइलिंग राउंड, सेल्फ डिफेंस सेशन, हवन पूजा फोर एनवायरनमेंट, ट्री प्लांटेशन जैसी एक्टिविटीज करवाई गई। ग्रैंड फिनाले के मौके पर टॉप 30 फाइनलिस्ट ने रैंप वॉक कर जूरी के सामने अपने अपने आप को प्रूव किया और टाइटल क्राउन की दावेदारी पेश की। इस पेजेंट के लिए देशभर से 1200 गर्ल्स ने अप्लाई किया था जिसमे से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ऑडिशंस द्वारा मिस कैटेगरी की 20 से 27 एज ग्रुप की 30 गर्ल्स को फिनाले के लिए सेलेक्ट किया गया है। विनर्स को 11 लाख का कैश प्राइज, सभी पार्टिसिपेंट्स को गिफ्ट हैंपर्स, बॉलीवुड मूवी और म्यूजिक वीडियो एल्बम में काम करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस पेजेंट के ग्रैंड फिनाले में जूरी मेंबर्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन आहुजा, मिस इंटरकॉन्टिनेंटल इंडिया भावना वैष्णव और बॉलीवुड एक्टर जीतू वर्मा जोजो उपस्थित रहे। बतौर स्पेशल गेस्ट हरियाणवी सिंगर अजय भागटा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पेजेंट में विनर का टाइटल नागपुर की आंचल सैनी, फर्स्ट रनरअप दिल्ली की माहविश खान और सेकेंड रनरअप जयपुर की ममता खींची रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story