श्री गलता पीठ में रविवार को आनंदम योग शिविर होगा आयोजित
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। गलता पीठाधीश्वर स्वामी सम्पत कुमार अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम एवं श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र के मार्गदर्शन में जयपुर के गलता जी मंदिर प्रांगण में रविवार को आनंदम योग शिविर आयोजित होने जा रहा है।
शिविर में आमंत्रण एवं योग के प्रति जागरुकता फैलाने के क्रम में आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगी मनीष भाई विजयवर्गीय, शिविर की संयोजिका सीए अंजली जैन, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी, समाज सेवी राकेश गर्ग जनसेविका नीता खेतान एवं समाज सेविका संतोष फतेहपुरिया (अध्यक्ष, महिला मंडल श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर) ने शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। इस दौरान सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा एवं गौ सेवक समाजसेवी रवि नैय्यर से भी आयोजन समिति ने मुलाकात कर उन्हें सहयोग के लिए आमंत्रित किया। दोनों ही जनसेवकों ने योग पीस संस्थान द्वारा योग की प्रति जन-जन में जागृति के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जयपुर के नागरिकों स्वास्थ्य लाभार्थ ऐसे शिविरों की नितांत अनिवार्य आवश्यकता बताया।
आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी एवं शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की जयपुर की पहचान छोटी-काशी के रूप में है। शहर के मंदिरों में प्रतिदिन लाखों भक्तगण आते है। इन भक्तों का तन पूर्ण स्वस्थ हो, शांत मन हो तो आत्म कल्याण सहज होता है। इसी उद्देश्य से जयपुर के मंदिरों में योग शिविर लगाने प्रारंभ किए हैं। इसके साथ ही शहर के लाखों विद्यार्थियों की बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए भी कार्य योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में भी आयोजित किए जाएंगे। इसी श्रृंखला में श्री गलता पीठ द्वारा योग पीस संस्थान एवं अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से रविवार मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। संयोजिका सीए अंजली जैन एवं सहसंयोजक नवरत्न विजयवर्गीय ने बताया की शिविर पूर्णतया निशुल्क परंतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रखा गया है। इच्छुक भक्तगण योग हेल्पलाइन पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।