सवारियों से भरे टैंपो को एक वाहन ने मारी टक्कर: चालक और दो महिलाओं की मौत
जयपुर/भरतपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भरतपुर जिले के नदबई थाना इलाके में सोमवार को आगरा-जयपुर हाईवे के हंतरा गांव के पास सवारियों से भरे टैंपो को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टैंपो चालक और दो महिला सवारियों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में अन्य छह लोग गंभीर रूप घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसआई रामसहाय ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे हुआ था। जहां सोमवार दोपहर सवारी टैंपो भरतपुर से हलैना की ओर जा रहा था और टैंपो में ड्राइवर समेत नौ सवारियां थीं। इस दौरान नेशनल हाईवे 21 पर हंतरा गांव के पास पीछे से तेज गति से आए एक वाहन ने टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंपो चालक गंधार मुड़िया निवासी टेंपो सवार हेतराम (36) और नदबई निवासी पुष्पा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सात घायलों को एंबुलेंस की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से बांसी कला निवासी कमोदनी (45) पत्नी गोपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दो शव नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि एक शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुष्पा नदबई से अपने पीहर गंधार मुड़िया जा रही थी। उसका पति चाट की दुकान करता है। 2005 में पुष्पा की शादी हुई थी। पुष्पा के चार बेटे-बेटी हैं। वहीं कमोदनी अपनी बुआ से मिलने पाई गांव जा रही थी। इसके अलावा हादसे में नयागांव माफी निवासी पप्पी,अरौदा निवासी श्रीराम,अरौदा निवासी अशोक,नयागांव माफी निवासी घनश्याम निवासी, बांसी कलां निवासी भगवान देई,धरसौनी निवासी शांतनु घायल हैं जिनका भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर मारने वाला वाहन चालक को पुलिस तलाश रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।