आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत

WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत


झालावाड़, 17 जुलाई (हि.स.)। शहर के नजदीक मण्डावर थाना क्षेत्र के मोरियांखेड़ी ढाबला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 62 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। मंडावर पुलिस ने बुधवार काे झालावाड़ अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।

मंडावर थाने के हैड कांस्टेबल बृजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि मृतक के दामाद राधेश्याम ने दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुर दुर्गालाल (68) पुत्र बापूलाल अपनी पत्नी फूलाबाई और पंकज व कविता बाई सभी करीब एक साल से मोरियाखेड़ी गांव में रहते हैं। मंगलवार को थाना क्षेत्र के देवनारायण मंदिर के पास बकरियां चराने गए थे। इसी बीच अचानक मौसम खराब हो गया। इस पर बकरियां लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। मौसम बिगड़े के बाद बरसात शुरू हो गई। दुर्गालाल बकरियों को लेकर तेज गति से आगे चल रहा था और फूलाबाई उसके पीछे आ रही थी। लेकिन रास्ते में तेज बरसात के बीच अचानक दुर्गालाल पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसके कारण उसने मौके पर की दम तोड़ दिया। पीछे से आ रही फूलाबाई जब जोर-जोर से चिल्लाने लगी, तो आसपास के खेतों के लोग वहां एकत्रित हुए और दुर्गालाल को एम्बुलेंस से लेकर झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जानकारी मंडावर थाना पुलिस को दी। इसके बाद आज बुधवार को मंडावर थाना पुलिस झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल पहुंची और दुर्गालाल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलदाहादुर सिंह हाड़ा / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story