बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई
जोधपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के समन्वय से संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत् सौ दिवसीय विशेष गहन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पैरा लीगल वॉलियंटर्स, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव राकेश रामावत की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राकेश रामावत ने उपस्थित पीएलवी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया तथा बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रचार-प्रसार विधिक जागरूकता शिविर, नुक्कड़ नाटक, रैलिया आदि आयोजित करने निर्देशित किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक बजरंग सारस्वत, महिला अधिकारिता विभाग की संरक्षण अधिकारी सुनिता बेनिवाल, पुलिस निरीक्षक चन्द्रकिशोर व भंवराराम ने बाल विवाह से संबंधित कानूनों के बारे में बताया तथा जमीनी स्तर पर डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने प्रेरित किया। साथ ही बाल विवाह से संबंधित सूचना को टोल-फ्री नंबर 1098, 15100 तथा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर देने प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था आईएलएएस के संभागीय अध्यक्ष दुष्यंतसिंह भाटी भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

