बोरवेल में गिरकर पांच फीट की गहराई में फंसी मासूम का 80 मिनट में पाइप काटकर रेस्क्यू

बोरवेल में गिरकर पांच फीट की गहराई में फंसी मासूम का 80 मिनट में पाइप काटकर रेस्क्यू
WhatsApp Channel Join Now
बोरवेल में गिरकर पांच फीट की गहराई में फंसी मासूम का 80 मिनट में पाइप काटकर रेस्क्यू


सीकर, 10 जून (हि.स.)। रींगस के वार्ड नंबर 32 की बालाजी विहार कॉलोनी में चार साल की मासूम खेलते हुए अचानक बोरवेल में गिर गई। जैसे ही मां को पता चला कि बच्ची अंदर है उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने शोर मचा कर आस-पास के लोगों से मदद मांगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

उपखण्ड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि परी उर्फ रिया (4) पुत्री रविंद्र कुमार सहरिया आदिवासी निवासी बारां शाम को घर से निकलकर खेल रही थी। खेलते खेलते कॉलोनी में बने हुए बोरवेल में गिर गई। इसकी सूचना मिलने के 10 मिनट बाद नगर पालिका टीम दो जेसीबी, ग्लेंडर मशीन, रस्सी सहित अनेक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। बालिका को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया।

इसके बाद शाम 6 बजकर 50 मिनट पर बालिका को बोरवेल से बाहर निकाल लिया। बच्ची बोरवेल में पांच फीट की गहराई पर फंसी हुई थी। नगर पालिका की टीम ने जेसीबी से दस फीट की गहराई तक खुदाई की। इसके बाद ग्लेंडर मशीन से बोरवेल की पाइप को काट कर बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान सहित तहसीलदार विवेक कटारिया, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव, पटवारी शीशराम चाहर, पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story