अमराराम होंगे सीकर से माकपा के प्रत्याशी

अमराराम होंगे सीकर से माकपा के प्रत्याशी
WhatsApp Channel Join Now
अमराराम होंगे सीकर से माकपा के प्रत्याशी


- कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोडी थी सीकर सीट

जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सीकर लोकसभा सीट से अमराराम को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। आईएनडीआईए गठबंधन के तहत कांग्रेस ने गुरुवार को ही सीकर सीट को सीपीएम के लिए छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद शुक्रवार को सीपीएम ने उन्हें आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार घोषित किया है। अमराराम का भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद सुमेधानंद से सीधा मुकाबला होगा। सुमेधानंद को बीजेपी ने तीसरी बार टिकट दिया है।

उल्लेखनीय है कि अमराराम को राजस्थान में माकपा के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है। वे धोद और दांतारामगढ़ से माकपा के विधायक रह चुके हैंं। अमराराम सीकर सीट से 1996 से 2019 तक लगातार छह चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन कभी जीत नहीं पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story