अमित को ग्राम गदर पुरस्कार से किया सम्मानित
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) की ओर से मंगलवार को लाल कोठी स्थित एक होटल में वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार अमित बैजनाथ गर्ग को साल 2023 के लिए ग्राम गदर ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया गया। अमित को पुरस्कार स्वरूप दस हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति-पत्र दिया गया। अमित को जलवायु परिवर्तन का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव विषय पर विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रकाशित खोजपूर्ण आलेखों के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि अमित को इससे पहले कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय सम्मान भी हासिल हो चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।