केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में ऐतिहासिक रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में ऐतिहासिक रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में ऐतिहासिक रोड शो


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उदयपुर में ऐतिहासिक रोड शो


उदयपुर, 19 अप्रैल (हि. स.) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम पार्टी प्रत्याशी मन्नालाल रावत के पक्ष में रोड शो कर वोट करने की अपील की। शाह जोधपुर से सीधे उदयपुर पहुंचे जहां से सड़क मार्ग से दिल्ली गेट पहुंच सीधे रथ पर सवार हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल भी रथ पर सवार थे।

दोनों नेता अपार जन समूह के अभिवादन को स्वीकार करते हुए और मार्ग में दोनों और उमड़ी जनता पर पुष्प वर्षा करते हुए माइक से भारतीय जनता पार्टी को 400 पार सीट के लक्ष्य को पार करने और एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील करते रहे।

अमित शाह का काफिला दिल्ली गेट, बैंक तिराहा, बापू बाजार होते हुए सूरजपोल पहुंची।

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, देहात जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक लोकसभा सह प्रभारी महेश शर्मा, लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर कार्यक्रम संयोजक पारस सिंघवी, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, जिला महामंत्री डॉक्टर किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, दीपक शर्मा आदि ने सभी स्वागत किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए सभी 25 सीटों पर विजयश्री का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story