कैंसर की बीमारी से तंग आकर 35 वर्षीय युवक ने अलवर अस्पताल में की आत्महत्या
अलवर, 4 सितंबर (हि.स.)। अलवर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय सामान्य चिकित्सालय स्थित मेल सर्जिकल वार्ड के शौचालय मे एक कैंसर पीड़ित युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस को परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर लिखित में पत्र दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। वहीं परिजनों ने बताया कि कठूमर थाना क्षेत्र के टिटपुरी गांव निवासी 35 वर्षीय अकरम पुत्र आजाद खान पिछले 5 वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। जिसे 5 दिन पहले अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन निशुल्क इलाज के 5 दिन पूरे होने पर निजी अस्पताल ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। जिस पर बीमार अकरम को जब घर ले जाया गया तो उसकी तबीयत फिर खराब हो गई। जिसे फिर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां मेल सर्जिकल वार्ड स्थित शौचालय में उसने बुधवार सुबह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अकरम अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। मृतक के दो बच्चे हैं। जिनके सर से पिता का साया उठ गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।