अलवर में पिछले दो दिन से हो रही बरसात के बाद आज खुला मौसम
अलवर , 9 सितंबर (हि.स.)। जिले भर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। सोमवार को मौसम साफ रहा। धूप निकलने से जनजीवन भी पहले की तरह सामान्य हो गया। पिछले दो-तीन दिनों से रुक रुक कर लगातार जिले भर में बरसात हो रही थी। जिस कारण मुख्य मार्ग को सहित अन्य जगहों पर पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। रोजाना सड़कों पर ठेली, पटरी, रेहड़िया लगाने वाले लोगों का व्यापार भी प्रभावित हुआ तो वही बरसात के कारण लोग बाजार नहीं जा पाए। ऐसे में बाजार के व्यापार में भी भारी फर्क पड़ा। आज मौसम साफ होने के कारण जीवन दोबारा पटरी पर लौट आया। अलवर जिले में लगातार बरसात होने के कारण पहाड़ों से झरने निकलने लगे हैं। वहीं शहर के सागर के पास स्थित किशन कुंड में भी पहाड़ों से पानी आया। जिस कारण झरने बह निकले। बड़ी संख्या में शहर वासी उन झरनों में नहाने औऱ देखने के लिए पहुंचे। मानसरोवर औऱ सिलीसेड बाँध में कई दिनों से उपरा चल रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।