अलवर में आढ़तिए से 7.34 लाख रुपए लूट के पांच आरोपी गिरफ्तार
अलवर, 27दिसंबर(हि.स.)। एनईबी थाना क्षेत्र में आढ़तीए से दिनदहाड़े हथियार की नोक पर 7. 34 लाख रुपए और स्कूटी लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की है।
एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को हुई घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी मेजर उर्फ चिंटू निवासी सहनपुरी, निखिल धोबी, रितेश उर्फ टिंकू जाट निवासी मुंडावर, जितेंद्र यादव निवासी किथूर और करणसिंह मेघवाल निवासी ततारपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया। बाइक वारदात कर थोड़ी आगे खड़ी स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है। जल्दी ही लूटी हुई रकम की भी रिकवरी की जाएगी।
यह थी घटना
25 दिसंबर की सुबह 10 बजे शास्त्री नगर निवासी रामस्वरूप निहानिया रोजाना की तरह सुबह मंडी जा रहे थे। स्कूटी पर मंडी जाते समय घर से थोड़ी ही दूरी पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने गली में उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगा ली। फिर उन्हें धक्का देकर स्कूटी से गिरा दिया। फिर हथियार से उनके सर पर वार किया । जिससे वह लहूलुहान हो गए और बदमाश स्कूटी लेकर 60 फीट रोड की तरफ फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर पास स्थित सानिया हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका उपचार कराया गया। पीड़ित रामस्वरूप के सिर में पांच टांके लगे थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।