अलवर शहर में बेकाबू कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, छात्र-छात्रा सहित छह घायल
अलवर, 23 दिसंबर (हि.स.)। ज्योतिबा फुले सर्किल पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद रोड पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में गंभीर छह घायलों को अपनी कार में बैठकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी।
प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों ने बताया कि ज्योतिबा फूले सर्किल पर बुजुर्ग कार चालक ने तेज गति से कार चलाते हुए सर्किल पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों, सब्जी की ठेलियों सहित मौजूद लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग, छात्र-छात्रा सहित छह लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त किया, लेकिन कार चालक बुजुर्ग फरार हो गया। गंभीर घायल मनोज सैनी, काजोड़ लाल, सुजीता, रितिका, सुरेंद्र यादव और योगेश श/र्मा का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।