शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अलवर में पहले दिन दो नामांकन भरे

WhatsApp Channel Join Now
शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अलवर में पहले दिन दो नामांकन भरे


शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अलवर में पहले दिन दो नामांकन भरे


अलवर, 30 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 6 नवम्बर तक चलेगी। पहले दिन बहरोड विधानसभा क्षेत्र से महेन्द्र कुमार पुत्र छाजूराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नाम निर्देशन पत्र भरा तथा बानसूर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नीता बाई पत्नी महिपाल सिंह ने एक नाम निर्देशन पत्र भरा।

अलवर में 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण तैयारी कल ही पूरी कर ली थी। अब अभ्यर्थियों की ओर से सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन भरे जा सकेंगे। नामांकन भरने के लिए अभ्यर्थी सहित कुल 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय संतोष कुमार मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए आज से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 6 नवम्बर तक भरे जाएंगे। रविवार को अवकाश रहेगा। 7 को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 9 नवम्बर को नाम वापस लिए जा सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story