अलवर में क्रेन की टक्कर से गिरी मंदिर की छत, प्रतिमा हुई खंडित
अलवर , 22 अगस्त (हि.स.)। शहर में अग्रसेन सर्किल से दो सौ फ़ीट रोड जाने वाली मुख्य सड़क के बीच में साठ साल पहले बने मंदिर से बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक क्रेन टकरा गई, जिससे मंदिर की छत प्रतिमाओं के ऊपर गिर गई । मंदिर में स्थापित शिव परिवार सहित अन्य मूर्ति खंडित हो गई। गुरुवार सुबह ज़ब आमजन को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
एनईबी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने बताया कि सीसीटीवी देखने के बाद क्रेन की टक्कर की जानकारी मिली। आमजन के आक्रोश को देखते हुए क्रेन मालिक और कॉलोनी के लोगों में मंदिर दुबारा बनवाने की बात पर सहमति बन गई है। क्रेन को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। एडवोकेट यशवंत गुप्ता ने बताया कि आसपास के लोगों की मंदिर में आस्था है। मंदिर भी काफ़ी पुराना हैं। इस कारण आमजन में आक्रोश रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।