अलवर के सरिस्का में आए तीन नए शावक, बाघिन एसटी 12 तीसरी बार बनी मां
अलवर,13 मार्च (हि.स.)। वन्य जीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। सरिस्का टाईगर रिजर्व की तालवृक्ष रेंज में बाघिन एसटी 12 ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघिन की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए कैमरा ट्रेप में तीन शावकों के फोटो प्राप्त हुए है। यह जानकारी वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी।
शावक लगभग तीन माह के हैं, जबकि बाघिन एसटी-12 की उम्र लगभग दस वर्ष है। अब सरिस्का में कुल 25 टाइगर और आठ शावक है। अब अधिकारी बाघिन एसटी-12 एवं शावकों की कैमरा ट्रेप लगाकर नियमित ट्रेकिंग- मॉनिटरिंग की जा रही है। सरिस्का टाईगर रिजर्व में अब 11 व्यस्क बाघ, 14 व्यस्क बाघिन एवं 8 शावक हो गए हैं। वही इस खबर के बाद जिलेभर सहित प्रदेश में खुशी का माहौल है।
बाघिन एस टी 12, बाघिन एसटी-10 की बेटी है। बाघिन एसटी-12 ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। प्रथम बार वर्ष 2018 में 3 शावक (एसटी-19, एसटी-20, एसटी-21) एवं दूसरी बार वर्ष 2021 में भी तीन शावकों (एसटी-23, एसटी-24, एसटी-25) को जन्म दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।