अलवर पुलिस ने खेली होली, एसपी आनंद शर्मा ने लगाए ठुमके
अलवर, 26 मार्च(हि.स.)। जिले में 24 और 25 मार्च को होली के त्योहार पर मुस्तैदी से ड्यूटी निभाने के बाद मंगलवार को पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों द्वारा होली खेली गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
धुलंडी के दूसरे दिन अलवर पुलिस लाइन में पुलिस ने होली खेली। इस दौरान एसपी आनंद शर्मा ने होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। एसपी को देख कर्मचारियों ने भी जमकर डांस करते हुए होली का लुफ्त उठाया। अब एसपी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने होली पर अपनी ड्यूटी की। अब पुलिस भी अच्छे से प्रेमपूर्वक होली मना रही है। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी और गुलाल लगाया। जिले भर में आज पुलिस ने होली खेली।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।