भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस पर हमले करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
अलवर, 29 दिसंबर(हि.स.)। शहर में एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बीकानेर से ड्यूटी पर अलवर आए पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया। वही मामले में पुलिस घटना के मुख्य आरोपी सरपंच पति एवं हिस्ट्रीशीटर मूवीन खान सहित कई अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है की इस संबंध में पूर्व एनईबी थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की बीकानेर से 65 से अधिक पुलिसकर्मी अंबेडकर नगर सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. रिक्शे के विवाद को लेकर यह झगड़ा हुआ था। जिसमें सरपंच पति मुबीन खान सहित सैकड़ों लोगों ने अंबेडकरनगर के सामुदायिक भवन पर हमला कर तोड़फोड़ और पुलिस कर्मियो के साथ मारपीट कर दी थी। जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस संबंध में कांस्टेबल हरेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। वही एनईबी थाना पुलिस ने घटना के करीब एक साल बाद मुखबिर तंत्र से मिली सूचना पर आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।