अलवर में देर रात पिज्जा की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने पाया काबू
अलवर, 7 नवंबर(हि.स.)। शहर के एक पिज्जा रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर अधिकारी अमित मीणा ने बताया कि करीब रात करीब डेढ बजे नंगली सर्किल स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई। जिस कारण आग पर तुरंत ही काबू पाया लिया गया। आग किन कारणों से लगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग से दुकान में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर समय रहते काबू पाने से आसपास की दुकानें बच गई, वरना उन दुकानों में भी आग लग सकती थी। बताया जा रहा है इस दुकान में एक बार पहले भी आग लग चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।