कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
अलवर, 27 अक्टूबर(हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को अलवर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
ज़िलाअध्यक्ष सतीश पटेल ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सहित कांग्रेस नेताओ पर को जा रही ईडी की कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है। यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ। भाजपा के नेताओं में खुद आपस में लड़ाई और गुटबाजी है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार किए गए विकास कार्य केंद्र सरकार को रास नहीं आ रहे है। गहलोत सरकार ने हर तबके का ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों का जिस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है इससे उनकी साख खत्म हो गई है। गहलोत सरकार ने राजस्थान में विकास किया लेकिन भाजपा वाले चाहते नहीं है कि विकास होना चाहिए। गहलोत सरकार ने दलितों और पिछड़ों, महिलाओं को राहत दी डोटासरा किसान के बेटें हैं और लगातार किसानों और मजदूरों की आवाज वह उठाते आए हैं। इसीलिए उन्हें टारगेट बनाया गया है। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीन बंधू शर्मा, बाबू शोभाराम कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष साजिद ख़ान, रामदेव धाभाई, शंकर चौधरी, मनीष सेन, जितु शर्मा, हार्दिक वर्मा, मोहित खटाना, रामराज मीना, पवन मीना, रोहित, कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कज़ाई हुसैन और मनीष पटेल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।