नए साल पर त्रिपोलिया मंदिर में भारतीय संकृति के अनुरूप आयोजित होंगे कार्यक्रम
अलवर, 27 दिसंबर(हि.स.)। अंग्रेजी नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू सनातन धर्म से जुड़े हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप त्रिपोलिया महादेव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
त्रिपोलेश्वर शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि समिति द्वारा अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 31 दिसंबर को संध्या आरती में महाआरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा व एक जनवरी 2024 को भजन संध्या रात्रि 8 बजे व रामधुनी का कार्यक्रम किया जाएगा। महंत ने बताया कि हमारे हिंदू सनातन धर्म में भारतीय संस्कृति के उद्देश्यों की पूर्ति व सनातन धर्म से जुड़े हुए अनुयायी से निवेदन है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में से परिवार पधारे।
आज के बदलते युग को देखते हुए यह बहुत आवश्यक है कि हमारी भारतीय संस्कृति व हिंदू सनातन धर्म से जुड़े हुए कार्यक्रमों को प्रत्येक कार्यक्रम से जोड़ा जाए आने वाली पीढ़ी को जो की नव वर्ष के उपलक्ष में अपने- अपने हिसाब से नव वर्ष मनाते हैं। ऐसे में यह आवश्यक होता है कि हमारे युवा पीढ़ी को ऐसे धार्मिक आयोजनों से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। ऐसे होने वाले आयोजनों में हमारे युवा पीढ़ी अधिक से अधिक जुड़े और हमारे भारतीय संस्कृति की मर्यादा को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।