अलवर में हर्षोल्लास के साथ मनाई बाबा साहब की जयंती, रक्तदान सहित अनेक कार्यक्रम हुए
अलवर, 14 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।
अलवर शहर के अंबेडकर सर्किल पर कार्यक्रम हुआ। जिसमे सभी समाज के लोगों ने भाग लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा को माला पहनाकर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभा का भी आयोजन हुआ तो वहां मौजूद लोगों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई। इस दौरान कई संगठनों की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जहा स्वेच्छा से बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। वक्ताओं ने बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। बड़ी संख्या में बच्चे और युवाओं भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।