मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अलवर में कई प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा नामांकन
अलवर, 6 नवंबर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन भरा। इस दौरान प्रत्याशियों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए रैलिया और जनसभा भी की। भीड़ देखते हुए पुलिस और प्रशासन के भी तमाम अधिकारी मुस्तैद रहे। अलवर शहर से अजय अग्रवाल ने आज जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मंत्री टीकाराम जूली के आगमन के बाद शहर के मुख्य बाजार से रैली के रूप में नामांकन करने मिनी सचिवालय पहुंचे। वही अलवर ग्रामीण से मंत्री टीकाराम जूली ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन के बाद गोल्डन बाग में जनसभा आयोजित हुई। जनसभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जूली सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे। इसके अलवर किशनगढ़बास के कांग्रेस प्रत्याशी दीपचंद खेरिया, आप, बसपा सहित अनेक पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन।
अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी टीकाराम जूली का सर्व समाज की ओर से कटी घाटी पर स्वागत किया गया। इस दौरान एक क्विंटल केले और 11 किलो लड्डू जूली के हाथों से बटवाए गए। आयोजक गौरीशंकर विजय ने बताया कि कार्यक्रम में गफूर खान, जमशेद खान, राजेश कृष्ण सिद्ध, हेमू विजय, नारायण साईवाल, सरदार हरमीत, अंकित सैनी सहित कई समाज के लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।