अलवर कलेक्टर की पहली जनसुनवाई में उमड़ी भीड़

WhatsApp Channel Join Now
अलवर कलेक्टर की पहली जनसुनवाई में उमड़ी भीड़


अलवर , 19 सितंबर (हि.स.)। जिले की नवनियुक्त कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला की पहली जनसुनवाई गुरुवार कोमिनी सचिवालय में हुई। समय से पहले ही सैकड़ों परिवादी सचिवालय में पहुंच गए औऱ लाइन में लग गए। जब तक जनसुनवाई शुरू हुई तो परिवादियों की लंबी लाइन लग गई। फरियादी पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित अतिक्रमण, पुलिस औऱ प्रशासन की शिकायत आदि समस्या लेकर पहुंचे थे। कई फरियादी ऐसे भी थे जो बार-बार आए लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। बैठक में आने वाले फरियादियों की समस्याओ क़ो सुनकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों क़ो निर्देश दिए। जनसुनवाई में 200 से अधिक फरियादी पहुंचे थे। जनसुनवाई में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर की फटकार के बाद नजर आई सफाई

अलवर में डॉ अर्तिका शुक्ला ने नए कलेक्टर के रूप में कुछ दिन पहले पदभार ग्रहण किया है। आज उनकी पहली जनसुनवाई थी। उन्होंने जॉइनिंग के दूसरे दिन ही शहर का निरीक्षण किया। शहर की सबसे बड़ी सफाई की समस्या को देखते हुए उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली गंदगी को देखते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। कलेक्टर की फटकार के बाद शहर में अब साफ सफाई नजर आने लगी है। शहर के मुख्य मार्गों से कचरा उठ रहा है। कचरा प्वाइंटों पर अब रोजाना साफ सफाई दिखने लगी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story