कार्यकर्ता को पार्टी का मुखिया बनाने का काम भाजपा ही कर सकती है - हरियाणा सीएम सैनी
अलवर,10 अप्रैल(हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को अलवर दौरे पर है। आज तिजारा, अलवर शहर और राजगढ़ में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा की। सबसे पहले सभा तिजारा इसके बाद अलवर शहर राजर्षि अभय समाज और राजगढ़ में सभा की। इस दौरान तिजारा से राजगढ़ तक कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया।
तिजारा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी का मुखिया बनाकर बैठा देती है। यह काम बस भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील कि की वह 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी को वोट करें। उन्होंने कहा कि यही अपील करने वह अलवर आए है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव के साथ उन्होंने काम किया है। यादव को जीतकर लोकसभा भेजें ताकि वह अलवर से आपकी बातों को मजबूती से लोकसभा में रख सके। देश में पहले चरण की वोटिंग 19 को है तिजारा से ही 400 पार का खाता खुलना चाहिए। सभा को मंत्री संजय शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, विधायक बालकनाथ सहित कई नेताओ ने संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेद भाया, पूर्व सांसद करणसिंह यादव, रामवीर साहबादी, पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, महासिंह चौधरी, मामन यादव, रामकिशन मेघवाल, बनेसिंह, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।