अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने ली राज्यमंत्री की शपथ तो घर पर बंटी मिठाईया, समर्थको ने खुशी में किया डांस
अलवर, 30 दिसंबर(हि.स.)। शहर विधायक संजय शर्मा को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर की सूचना पर अलवर में उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके घर एकत्रित हो गए। लड्डू बाटकर और एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। संजय शर्मा दूसरी बार अलवर शहर से विधायक है। कार्यकर्ताओं ने कहा की शर्मा मंत्री के काबिल थे। अलवर का यह हक भी था। शर्मा ने राजभवन में जब मंत्री पद की शपथ ली तो भरथरी बाबा के लगे जयकारे।
इस दौरान संजय शर्मा की पत्नी बबिता शर्मा, बेटे माधव और निकुंज, सौरव कालरा, नरेश धनावत, आलोक यादव, अभिषेक शर्मा, बंटी सरदार, महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।